Site icon Sociallnews24

Sarkari job Apply 2025: LLB सरकारी वकील बनने का सुनहरा मौका, मिलेगी ₹80,000+ की सैलरी!

Sarkari job Apply 2025: LLB पासआउट कर चुके छात्रों के लिए झारखंड (JPSC) ने असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर (APO) की बंपर भर्ती निकाली है। जिसकी सैलरी (47,600-1,51,100) तक हो सकती है, जिसकी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आज के इस आर्टिकल में हम आवेदन करने की प्रक्रिया, योग्यता, चयन प्रक्रिया और अंतिम तिथि के बारे में जानेंगे। 

सुनहरा अवसर वकील बनने का

Sarkari job Apply 2025: लॉ छात्रों के लिए सरकारी वकील बनने का यह एक सुनहरा अवसर है, जिसकी आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई तक रखी गई है। इस वेकेंसी में कुल 134 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है |

सीट पदों की संख्या 
General 52
EWS 15
SC 13
ST 35
BC-I 11
BC-II 08
कुल पद(Total) 134

 

वकील बनने के लिए योग्यता 

Sarkari job Apply 2025: सरकारी वकील बनने के लिए आपके पास LLB की डिग्री होना आवश्यक है, साथ ही न्यायालय में एडवोकेट के रूप में प्रैक्टिस करना जरूरी है। यदि आपके पास राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर सर्टिफिकेट है, तो आप आवेदन करने के पात्र होंगे.

LLB Govt. Job

पद का नाम  LLB Job 2025
आयोजक  झारखंड लोक सेवा आयोग
पद असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर(APO)
आवेदन शुरू  29 जून 2025 से
अंतिम तिथि  21जुलाई 2025
आयु सीमा  21वर्ष से 35 वर्ष तक
ऑफिसियल नोटिफिकेशन   यहां क्लिक करें 
Online Apply  jpsc.gov.in/

 

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा एंव साक्षात्कार के अनुसार किया जायेगा 

फ़्री शौचालय योजना 

Exit mobile version